आज विशिष्ट शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद राकेश की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव श्री अजीत कुमार ने कहा कि सभी विशिष्ट शिक्षकों ने दो माह पूर्व योगदान कर दिया है, लेकिन अभी तक PRAN जेनरेशन और वेतन फिक्सेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। उन्होंने सरकार से मांग की कि विशेष कैंप लगाकर दो दिनों के भीतर यह कार्य पूरा किया जाए।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री इंगलेश कुमार ने कहा कि सरकार ने हम शिक्षकों से सक्षमता परीक्षा ली और अब लगभग एक वर्ष बीतने को है, लेकिन वेतन निर्धारण में देरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार यदि चाहे तो महज दो दिनों में वेतन फिक्सेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकती है, क्योंकि सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं।

बैठक को संजय कुमार, अरविन्द कुमार, सुभाष कुमार, सुरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार आदि शिक्षकों ने संबोधित किया। इस दौरान विकास कुमार, मोहन कुमार, दिलीप साह, राजू पटेल सहित कई शिक्षक बैठक में उपस्थित रहे।

विशिष्ट शिक्षक संघ ने एक स्वर में सरकार से तत्काल वेतन निर्धारण और PRAN जेनरेशन की प्रक्रिया पूरी करने की मांग की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी गई।
