12वीं-10वीं की परीक्षा आज से शुरू, 55 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम; केंद्रों की ऑनलाइन होगी निगरानी

UP Board Exam 2025 | यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 फरवरी यानी आज से शुरू हो रही हैं। पहले दिन सुबह 830 से 1145 बजे की पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए कुछ जरूरी बातें जानना जरूरी है।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रयागराज जिले को छोड़कर अन्य 74 जिलों में सोमवार यानी आज से प्रारंभ होगी। पहले दिन सुबह 8:30 से 11:45 बजे की पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5:15 तक हाईस्कूल की हेल्थकेयर तथा इंटरमीडिएट की हिंदी एवं सामान्य हिंदी की परीक्षा कराई जाएगी। प्रयागराज जिले में पहले दिन की स्थगित की गई परीक्षा नौ मार्च को कराई जाएगी। बोर्ड परीक्षा के लिए 8,140 केंद्र बनाए गए हैं।यूपी बोर्ड परीक्षा पहली बार उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के तहत कराई जा रही है। सचिव भगवती सिंह के अनुसार, इस अधिनियम के तहत साल्वर गिरोह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा, जिसमें एक करोड़ रुपये जुर्माना एवं आजीवन कारावास तक हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *