महाशिवरात्रि के अवसर पर मुजफ्फरपुर में इस बार 55वीं भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं, और कलाकार झांकियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट।

महाशिवरात्रि के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी भव्य झांकियां तैयार की जा रही हैं। कलाकारों द्वारा इस बार की झांकियों में शिव की सवारी नंदी बैल, विवाह मंडप, पहाड़, भैंसा, कमल का फूल, उल्लू, रथ, चूहा सहित 20 से अधिक आकर्षक झांकियां तैयार की जा रही हैं।

पूर्व विधायक केदार प्रसाद ने बताया कि
इस बार 55वीं शोभा यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें 55 अंक को आधी मातृशक्ति और आधी शिवशक्ति का प्रतीक माना गया है। 25 फरवरी को सज्जा स्थल पर मड़वा मटकोर होगा, और 26 फरवरी को दोपहर 1 बजे से भव्य झांकी निकाली जाएगी। रात में बाबा गरीबनाथ मंदिर में शिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया जाएगा।

झांकियों में भगवान गणेश, ध्यान की मुद्रा में शिव, ऊँचे पेड़ों के बीच हनुमान, ब्रह्मा, विष्णु, माता पार्वती, मां सरस्वती, लक्ष्मी, और बारात में दूल्हा रूप में भगवान शिव अपने गण-भूतों के साथ नजर आएंगे।

मुजफ्फरपुर की बाबा गरीबनाथ की नगरी इस बार भी महाशिवरात्रि के भव्य आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। भक्तों के लिए यह शोभायात्रा आस्था और भक्ति का अनूठा संगम होगी।