मुजफ्फरपुर : बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में “कॉफी विद मैनेजमेंट” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां अभिभावकों को मैनेजमेंट के साथ अपने मन की बात साझा करने का एक अवसर मिला। वहीं मैनेजमेंट द्वारा अभिभावकों को यह बताया गया कि आने वाले सत्र में बच्चों के भविष्य के लिए किन-किन प्रकार की व्यवस्था विद्यायल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही अभिभावकों के सुझाव को भी विचार कर लागू करने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान सुमन कुमार ने सभी अभिभावकों को बताया कि इस सत्र में अभिभावकों के द्वारा आई सी एस सी स्कूलों की मांग को देखते हुए इस ब्रांच को मान्यता प्राप्त करवाई गई है। उन्होंने कहा कि बहुत सारी भ्रांतियों के कारण लोगों को यह लग रहा हैं कि बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल अगर आईसीएसई बोर्ड को फॉलो कर रहा है तो उनकी फीस बाकी आईसीसी विद्यालयों की तरफ भारी मात्रा में होगी या उनके बच्चों को आगे पढ़ाई में दिक्कतें ना हो इन सभी भ्रांतिओ को उन्होंने दूर किया। जिस नियम से गवर्नमेंट के अनुसार फीस बढ़ती है उसी रुल को फॉलो करते हैं और जो थोड़ी बहुत शिकायत है उसको दूर किया जायेगा।
बता दें कि इस दौरान कॉफ़ी की चुस्कियां और हल्के फुल्के स्नैक्स के साथ अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया था। जिसमें अभिभावकों ने खेल के साथ कार्यक्रम का भी आनंद लिया। मैनेजमेंट की ओर से चेयरपर्सन दिव्या, निदेशक सुमन कुमार और प्राचार्य सुब्रत राय उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन इंदु राय ने किया और चेयरपर्सन दिव्या, विद्यालय की क्रिएटिव टीम आशीष केडिया ,पूजा केडिया, संजीत, भावना नंदा और अंकिता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। मौके पर सुप्रिया, सानिया, मिदहत, नदिया, राफिया, सबिया,नेहा, मृत्युंजय आर्य जीशान विक्रांत सहित अन्य शिक्षक उपस्थिति रहे।