पौष पूर्णिमा पर पहली डुबकी के साथ आज से महाकुंभ-2025 की शुरुआत हो गई। दोपहर एक बजे तक करीब 85 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा ली थी। 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में भक्तों के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को बधाई दी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, ‘पौष पूर्णिमा की बधाई। विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है।’ सीएम ने आगे लिखा-‘माँ गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं। सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व।’
उधर, पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानों में बारिश से ठंड और बढ़ गई है। उत्तराखंड के बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब में दो फीट तक बर्फ गिरी जबकि हिमाचल में दिनभर बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहा। यूपी के अधिकांश जिलों में तेज हवा के साथ बारिश-बूंदाबांदी हुई। इससे शाम तक गलन फिर बढ़ गई। बीते 24 घंटों में कानपुर और फतेहपुर सबसे ठंडे रहे।