मद्य निषेध पटना की टीम की सूचना पर पुलिस ने बोचहां थानाक्षेत्र के कर्णपुर टोले ककराचक में छापेमारी की। इस दौरान एक घर से और एक गाड़ी पर लदी विदेशी शराब की खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी के दौरान एक मैजिक वाहन पर लदा 750 एमएल के 10 कार्टन, चंदन कुमार के घर से 15 कार्टन और चुन्नू पासवान के घर से 22 कार्टन 10 बोतल, 375 एमएल की 33 बोतल और 29 कार्टून शराब बरामद की गयी।

इस मामले में सात तस्कर और जब्त गाड़ी के मालिक और ड्राइवर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।


