मुजफ्फरपुर में फिर गरमाने लगा यह मामला

मुजफ्फरपुर के मीनापुर में सड़क का मामला फिर उठने लगा है। कोइली पानी टंकी से टेंगराहां बिचला टोला होते हुए टेंगराहां बाजार तक जाने वाली जर्जर सड़क को दुरुस्त करने की मांग तेज हो रही है।

ग्रामीणों ने जर्जर सड़क नहीं बनने पर आगामी विधानसभा चुनाव-2025 में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार चुन्नू ने राज्य निर्वाचन आयोग सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत करा दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क जर्जर होने के कारण करीब 2000 से अधिक की आबादी प्रभावित है।बारिश के समय बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. इतना ही नहीं बारिश के समय शादी विवाह में भी परेशानी होती है. मरीज को हॉस्पिटल ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीण विवेक कुमार ने सड़क निर्माण को लेकर पहले भी राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से शिकायत की थी।क्त सड़क का सर्वे भी हो चुका है, जिसका सर्वे आईडी 25263 और लंबाई 2.5 किलोमीटर है।

इसकी डीपीआर भी तैयार हो चुकी है। इसके पहले भी सीएम को कई बार इ-मेल के माध्यम से लिखित शिकायत की गयी थी। बावजूद आजतक सड़क नहीं बन पायी है।

ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव को भी पहले ही सारी स्थिति से अवगत करा चुके हैं। डीपीआर तैयार होने के एक साल बाद भी सड़क निर्माण शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *