लालू पर जमकर बरसे मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव गलतफहमी में हैं। बबुल के पेड़ से किसी को आम मिला है?

कभी गलती से बबूल के पेड़ के पास से आम मिल गया तो सदा वह कहेंगे कि आम ही मिलेगा। ऐसी बात नहीं है, लालू प्रसाद यादव गलतफहमी में हैं।

बोधगया में स्थित आवास पर सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन के ओवैसी वाले बयान का समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हमारा भी इसी तरह का बयान आया था। हमने मुस्लिमों को कठमुल्ला कहा था। कठमुल्ला का मतलब किसी धर्म को किसी बात को अपने ढंग से सोचकर आगे प्रसारित करना है। शहनवाज हुसैन ने ऐसा कहा है तो कहीं न कहीं तथ्य होगा।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव कह रहे है कि कोई माई का लाल तेजस्वी यादव को सीएम बनाने से नहीं रोक सकता है। किस गर्व की बात से लालू यादव ऐसा बात बोलते हैं।

लोकतंत्र में ऐसा नहीं चलता है। हर चीज तो उन लोगों ने गलत किया है। किसी कारणवश कभी मौका मिल गया है तो वह समझ रहे हैं सब कुछ हो गया। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पायेंगे, लालू प्रसाद यादव गलतफहमी में न रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *