भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क निर्माण का काम अब तेजी से शुरू होने की संभावना है। इस सड़क के तैयार होने पर बिहार-झारखंड के बीच का सफर बेहद आसान होने वाला है।

भागलपुर से देवघर जाने में भी काफी सहूलियत होगी। इस सड़क के बन जाने पर समय की बचत होगी और जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इस सड़क की समीक्षा बीते दिनों बिहार के मुख्य सचिव ने की है। अब डीएम ने जमीन अधिग्रहण के लिए स्थल का निरीक्षण भी कर लिया है।

हाल में बिहार के मुख्य सचिव भागलपुर आए थे। उन्होंने भागलपुर के विकास कार्यों का जायजा लिया था। कई बड़े और अहम प्रोजेक्ट के काम को उन्होंने उस जगह पर जाकर देखा।

उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी और डीएम के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद यह तय लगने लगा कि अब उन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में तेजी लायी जाएगी। इस दौरान भागलपुर-हंसडीहा एनएच 133-ई की भी समीक्षा की गयी।

