बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बख्तियारपुर जाएंगे। सीएम बख्तियारपुर में राजकीय समारोह में शामिल होंगे। दरअसल हर साल 17 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में बख्तियारपुर में राजकीय समारोह का आयोजन किया जाता है। ऐसे में इस बार इस समारोह में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। दरअसल, बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध पांच स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में समारोह का आयोजन किया जाता है। पटना जिला के बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजकीय समारोह में शामिल होने आज बख्तियारपुर जाएंगे। सीएम वहां स्वतंत्रता सेनानियों को माल्यार्पण करेंगे। बख्तियारपुर में 17 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान में प्रतिमाओं पर माल्यार्पण हेतु राजकीय समारोह घोषित किया गया।
इधर, सीएम नीतीश के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीएम नीतीश पटना से थोड़ी देर में बख्तियारपुर के लिए रवाना होंगे। जहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस पटना लौट आएंगे। मालूम हो कि सीएम नीतीश इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। सीएम 2 चरणों की प्रगति यात्रा को समाप्त कर चुके हैं। तीसरे चरण की प्रगति यात्रा बीते दिन खगड़िया से शुरु हुई है। कल यानी 18 जनवरी को सीएम नीतीश प्रगति यात्रा के तहत बख्तियारपुर जाएंगे।
सीएम नीतीश आज जाएंगे बख्तियारपुर, राजकीय समारोह में होंगे शामिल
