लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा-रामविलास) ने दिल्ली में एनडीए गठबंधन के तहत मिली सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। चिराग पासवान ने इसका ऐलान करते हुए बताया कि देवली सीट से दीपक तंवर वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया है। दिलचस्प यह है दीपक तंवर भाजपा के नेता हैं। चिराग पासवान ने उन्हें अपने परिवार से पुराने रिश्ते का हवाला देते हुए टिकट देने का ऐलान किया।दीपक तंवर वाल्मीकि ने एक्स पर खुद को दिल्ली भाजपा का नेता बताया है। वह बॉलीवुड की एक फिल्म के प्रड्यूसर भी रहे हैं। चिराग पासवान ने दीपक तंवर के नाम का ऐलान करते हुए कहा, ‘हमारी पार्टी ने देवली की सीट से ऐसे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है जिन्होंने लंबे समय तक बिना किसी स्वार्थ के अपने क्षेत्र के लोगों के बीच काम किया है। दीपक तंवर दशकों से मेरे और मेरे परिवार के विचारों के साथ जुड़े रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि ये बड़े अंतर से जीतेंगे।’एलजेपी से पहले जेडीयू ने गुरुवार को बुरारी सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। इस तरह एनडीए ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। एक सीट नीतीश कुमार की पार्टी को दी गई है तो लोजपा के सिंबल पर भाजपा नेता दीपक तंवर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। दिल्ली में पूर्वांचली वोटर्स की अच्छी आबादी को देखते हुए भाजपा ने बिहार की दो पार्टियों को राजधानी में लड़ने का मौका दिया है।दिल्ली में भाजपा ने जहां एनडीए की दो सहयोगी पार्टियों को साथ लिया है तो कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है। राजेडी ने कांग्रेस से कुछ सीटें पाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन बात आगे बढ़ी नहीं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ लड़ी आम आदमी पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव में अकेले ही उतरने का फैसला किया।
Related Posts
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र
दिल्ली में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय शेष बचा है। ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दल चुनावी वादों के जरिए मतदाताओं को लुभाने की […]
बीपीएससी पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई टली, अगली तारीख 4 फरवरी; जानिए वजह
पटना हाईकोर्ट में बिहार लोकसेवा आयोग(बीपीएससी) पीटी परीक्षा के री एग्जाम को लेकर होने वाली सुनवाई टल गयी है। बताया गया है कि जिस बेंच […]
मुजफ्फरपुर में मनिका मन झील में पर्यटकीय संरचनाओं के विकास कार्य का मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया शिलान्यास
बिहार के पर्यटन विभाग एवं उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने आज मुजफ्फरपुर में मनिका मन झील में पर्यटकीय संरचनाओं के विकास कार्य का […]