243 सीटों को बेचने की तैयारी कैसी है? आरजेडी की बैठक से पहले लालू पर सम्राट चौधरी का तंज

आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना के निजी होटल में चल रही है। जिसमें मिशन 2025 और पार्टी के संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर कई बड़े फैसले भी हो सकते हैं। राजद की इस बैठक से पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद अध्यक्ष लालू यादव पर निशाना साधा है। एक्स पर पोस्ट कर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 243 सीटों को बेचने की तैयारी कैसी है? टिकट खरीदने वाले कितने खरीदार आपने खड़े कर लिए?डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लिखा कि “लालू जी 2025 के आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों को बेचने की तैयारी कैसी है? टिकट खरीदने वाले कितने खरीदार आपने खड़े कर लिए? ये भी तो बिहार की जनता को बता दीजिए…लालू जी आप जेल से बाहर स्वास्थ लाभ के लिए आएं, बेहतर होता स्वस्थ रहने पर ध्यान देते।”जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं। सियासी दलों की जुबानी जंग तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी लगातार महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था के मामले पर नीतीश सरकार को घेरते आए हैं। जिसका जवाब अब सम्राट चौधरी ने ट्वीट करके दिया है। आपको बता दें राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के पदों के लिए चुनाव होगा और नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का तब गठन होगा। ऐसे में ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *