सूतापट्टी श्री श्याम मंदिर में वसंत पंचमी के अवसर पर बाबा श्याम का जलाभिषेक हुआ। पंचामृत स्नान कराकर बाबा को पीताम्बरी वस्त्र धारण कराया गया। इसके बाद बाबा का शृंगार किया गया। पूरे दिन दर्शन पूजन को भक्तों का तांता लगा रहा।
मौके पर श्याम मंदिर परिवार के सोहन अग्रवाल, महेश जोशी, आलोक शर्मा, विकास केजरीवाल, सुदर्शन अग्रवाल आदि ने कीर्तन किया। इस दौरान मंदिर परिसर श्याममय हो गया था। इस दौरान नवीन चाचान ने बताया कि बाबा श्याम को स्नान मंदिर के वरिष्ठ सदस्य शंकर केजरीवाल और संदीप कौशिक ने आचार्य अमर पांडेय और संतोष झा के निर्देशन में कराया।
मौके पर सचिव विनोद बंका, किशन तुलस्यान, कन्हैया खंडेलिया, राघव सराफ, कन्हैया नरसरिया, जय किशन रुंगटा, गौरी शंकर अग्रवाल, आशीष मोजासिया, राजू सुरेका, हरिओम गुप्ता आदि थे।