दिल्ली चुनाव की नतीजे 8 फरवरी को आंएंगे। लेकिन इससे पहले तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी की वापसी बताई गई है। वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर बताया जा रहा है। हालांकि इस बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है, कि उनकी पार्टी 55 सीटें जीत रही है। एग्जिट पोल पर उनको यकीन नहीं है। केजरीवाल के इस बयान पर नीतीश कुमार की जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और मंत्री अशोक चौधरी ने तंज कसा है। उन्होने कहा क्या केजरीवाल अंतरयामी है, कौन जीतेगा, कौन हारेगा, कैसे पता चलेगा?अशोक चौधरी ने कहा कि हम लोग भी 10 चुनाव लड़ चुके हैं। कोई जीत-हार का दावा नहीं कर सकता है। ये बात जरूर है कि हम लोग कॉन्फिडेंट होते हैं, कि जीतेंगे। उन्होने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है। जिसमें किसी तरह का कोई कन्फ्यूजन नहीं है। आपको बता दें दिल्ली में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू और चिराग पासवान की लोजपा आर भी एक-एक सीट पर चुनावी मैदान में है।
बीजेपी 70 में से 68 सीट पर खुद लड़ रही है। जबकि बुराड़ी की सीट जेडीयू और देवली सीट लोजपा-आर को दी है। बुराड़ी से जेडीयू ने शैलेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं देवली सीट पर एलजेपी रामविलास के दीपक तनवर चुनावी मैदान में हैं। 5 फरवरी को दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।
केजरीवाल के जीत के दावे पर अशोक चौधरी का तंज, बोले- ‘हम लोगों ने भी 10 चुनाव लड़ें हैं’
