खुशखबरी! मिल गया बिजली बिल कम करने का नया तरीका, अब AI के जरिए शुरू होगा यह काम

बिहार में अब आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से अपनी बिजली की खपत कम कर सकेंगे। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) ने आरईसी व बिजली टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ इस संबंध में एक करार पर हस्ताक्षर किया। इसके बाद अब तय कर दिया गया है कि एआई के माध्यम से बिजली पर नियंत्रण किया जाएगा। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) ने आरईसी व बिजली टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ जो करार किया है। उसके मुताबिक एसबीपीडीसीएल के उपभोक्ताओं को एआई संचालित ऊर्जा विश्लेषण प्रदान किए जाएंगे। इसके माध्यम से उपभोक्ता अपनी बिजली खपत का प्रबंधन किफायती तरीके से कर सकेंगे। डाटा आधारित विश्लेषणों के माध्यम से उन्हें बिजली के बिल की राशि कम करने में सुविधा होगी। यह पहल ऊर्जा मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर शुरू की गई है।बताया जा रहा है कि, एआई के विश्लेषण के माध्यम से उपभोक्ता को बिजली खपत के पैटर्न को समझने, बिजली उपकरणों की पहचान करने तथा ऊर्जा लागत को कम करने की दिशा में कदम उठाने में मदद मिलेगी। करार पर हस्ताक्षर करने के मौके पर एसबीपीडीसीएल के महाप्रबंधक (राजस्व) अरविंद कुमार, आरईसी के क्षेत्रीय कार्यपालक सेरिन कुमार बागे व बिजली टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक समरजीत घोष भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *