9 से 12 फरवरी तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली ऐशियन सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैंपियनशिप -2025 के लिए बिहार से 24 खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल होकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इन खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम के मुख्य कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव भी रवाना हुए।
बता दें कि मुख्य कोच के नेतृत्व में भारतीय टीम इंडो- लंका, बंगलादेश व इंडोनेशिया समेत कई सारे इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत को पदक दिलाऐ हैं और इसबार भी काफी उम्मीद हैं खिलाड़ियों को मुख्य कोच के अनुभव व अपने देश में ऐशियन की मेजवनी का पूरा फायदा मिलेगा।
साथ ही मैनेजर सिल्पी सोनम, ऑफिसियल में सूनील कुमार व आशिफ अनवर भी जा रहे है। वहीं सभी खिलाड़ियों को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के द्वारा इंडिया का ट्रेकसूट स्पांसर किया गया हैं। खिलाड़ियों के विदाई समारोह में उपस्थित इंडियन ऑयल के डिविजनल रिटेल्स सेल्स हेड मनीष मिश्रा व मैनेजर सेल्स पूरसोत्तम कुमार चौधरी के द्वारा सभी खिलाड़ियों को ट्रैकसूट पहनाकर विदा किया गया। सभी खिलाड़ियों को राज्य सवात् संघ, बिहार के मुख्य संरक्षक सह पूर्व खेल मंत्री शिवचंद्र राम व अध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह के द्वारा अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी गई।
बिहार से भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ी:-
- सब जूनियर – सावी सिंह,अन्नया श्रीवास्तव, श्रिष्टि भारद्धाज, प्रितम सिंह, सूर्यांश देव मेहता, अली हसन।
- कैडेट – अदिती सिंह, करूणा कुमारी, शीजा अफरोज़, साहिल सिंह, कश्यप कौशिक, अद्वितीय अंश, श्रेयस जैसवाल।
- यूथ – सिद्धार्थ वर्मा
- सीनियर – उपासना आनंद, स्नेहा कुमारी, ज्योति कुमारी, रुबिना कुमारी, नासिर फिरोज, रोहित कुमार प्रजापति, काशिफ हुसैन, आदित्य राज, हर्ष रंजन, हिमांशु राज।