दिल्ली में ‘युवराज’ के गुरू हारे, अब बिहार में ‘चेले’ की बारी, तेजस्वी पर दिलीप जायसवाल का तंज

वैशाली जिले में एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उनके निशाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रहे। बिना नाम लिए दिलीप जायसवाल ने कहा कि दिल्ली में ‘युवराज’ के गुरू हारे, और अब बिहार में चेले की बारी है। बिहार की जनता युवराज को देखना नहीं चाहती है। आपको बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। आप को 22 और बीजेपी को 48 सीटें मिली थीं।बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा बिहार में विकास का डंका बज रहा है, पूरे बिहार में 2005 के पहले लालटेन जलता था, लेकिन आज नीतीश कुमार के राज में पूरे बिहार में बिजली चल रही है। पहले सड़कों पर गड्ढे थे, अब हाइवे और शानदार सड़कें हैं। जायसवाल ने कहा विपक्ष को ये विकास नहीं दिखता है, क्योंकि विपक्ष के लोगों को मोतियाबिंद हो गया है। मोतियाबिंद का इलाज कराने के लिए एक बड़ा अस्पताल खोला गया है। जहां ऑपरेशन कराकर विपक्ष को सबकुछ दिखने लगेगा, फिर चाहे वो विकास या फिर राज्य की कानून व्यवस्था। बिहार में सुशासन की सरकार है, लेकिन विपक्ष को दिख नहीं रही है।उन्होंने कहा कि बिहार विकास की ऐतिहासिक गाथा लिखेगा। बचपन में मैंने देखा था, कि मोकामा में गंगा पर सिर्फ एक पुल था। लेकिन अब कटिहार से बक्सर तक जाते हैं, तो पुल ही पुल नजर आते हैं। दिलीप जायसवाल ने बिहार में सुशासन का गाना भी गाया। उन्होने गुनगुनाते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बा, कानून का राज बा…आज भी है, और कल भी रहेगा। वैशाली जिले के अक्षयवट राय स्टेडियम हाजीपुर में एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *