मुजफ्फरपुर के सरैया थाने के दारोगा रौशन कुमार सिंह को निगरानी ब्यूरो की टीम ने 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गि’रफ्तार किया है। मंगलवार दोपहर जिले के मड़वन के भटौना स्थित गांधी जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मुख्य गेट के सामने मिठाई की दुकान से दारोगा को दबोचा गया। इस स्कूल में दारोगा की परीक्षा ड्यूटी लगी हुई थी। वह जिले के सरैया थाने के बसंतपुर निवासी अवधेश प्रसाद सिन्हा से एक केस की डायरी लिखने के लिए रिश्वत ले रहे थे।निगरानी ब्यूरो की टीम ने शुरुआती पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार दारोगा को मुजफ्फरपुर स्थित कोर्ट में देर शाम पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि शिकायतकर्ता अवधेश कुमार सिन्हा की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। किसी ने उनकी जमीन का फर्जी दस्तावेज के आधार पर दाखिल-खारिज करवा लिया था। इस मामले में उन्होंने सरैया थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी केस की डायरी लिखने के लिए दारोगा रौशन रिश्वत ले रहे थे।
इसकी शिकायत निगरानी ब्यूरो में अवधेश कुमार ने की। ब्यूरो के स्तर से सत्यापन में जब पूरी बात सही पाई गई, तो निगरानी थाना में मामला दर्ज करते हुए डीएसपी सत्येंद्र राम के नेतृत्व में टीम का गठन कर ट्रैप की पूरी कार्रवाई की गई। गौर हो कि इस वर्ष निगरानी ब्यूरो के स्तर से दारोगा रौशन कुमार सिंह समेत अब तक 6 भ्रष्ट लोकसेवकों को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुजफ्फरपुर में 75000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया दारोगा, निगरानी टीम ने मिठाई दुकान से दबोचा
