बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गया आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर तमाम व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता बनाया गया है। गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा के दौरान 44 विभागों के 1447 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। सीएम मॉडल प्रभावती अस्पताल के बाद समाहरणालय में विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 10 बजे से 3:30 बजे तक गया में रहेंगे।
वहीं, सीएम के दौरे को लेकर रूट तय किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था का प्लान जारी किया गया है, जो आज लागू रहेगा। मोहनपुर-इटवा की ओर से आने वाले वाहन सागरपुर से आगे नही जाएंगे। सागरपुर से बोधगया की ओर सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। हथियार मोड़ से बकरौर मोड़, पच्छहट्टी की ओर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
हथियार मोड़ से बोधगया की ओर और सिलौंजा जाने वाले रोड में वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। इसी प्रकार एम्बेसी मोड़ से बोधगया मंदिर की ओर जाने वाले रोड में वैध पास वाले वाहन का ही परिचालन होगा। वर्मा मोड़ से राजापुर की ओर से वाहनों का आवागमन वीवीआईपी के आगमन के बाद बंद रहेगा। घुघड़ीटॉड़ से केन्दुई जाने वाले वाहनों का परिचालन सुबह के 10:30 बजे के बाद से बंद होगा।