34 पदक के साथ भारत को पहली बार ऑल ओवर ऐशिया चैंपियन का मिला खिताब

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे छठ्ठे ऐशियन सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैम्पियनशिप -2025 में भारतीय टीम नें 8 गोल्ड, 12 सिल्वर व 14 ब्रांज समेत कुल 34 पदक जितकर ऑल ओवर ऐशिया चैंपियन का खिताब पहली बार अपने नाम किया।

साथ ही भारतीय टीम में शामिल बिहार के खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन के दम पर- 1 स्वर्ण, 5 रजत व 7 कांश्य समेत कुल 13 पदक भारत को दिलाऐ। भारतीय टीम के मुख्य कोच बिहार के शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारत ऑल ओवर ऐशिया का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया।

इस दौरान पदक विजेता सभी खिलाड़ियों के लिए मुजफ्फरपुर में बैंड बाजे के साथ स्वागत की पूरी तैयारी की जा रही है। शहर के लगभग 20 -22 जगहों पर वेलकम प्वाइंट बनाया जा रहा है।

बता दें कि इससें पहले भी बिहार के खिलाड़ियों ने 2022 में ऐशियन चैंपियनशिप बंगलादेश में 4 पदक व इंडोनेशिया -2024 में आयोजित ऐशियन सवात् चैंपियनशिप में भी भारत को 4 पदक दिलाऐ थे। लेकिन पहली बार बिहार के खिलाड़ियों ने ऐशियन चैंपियनशिप में गोल्ड जितकर इतिहास रच दिया।

साथ ही 14 मेडल के साथ मेडल टैली सीधे दोगुना कर दिया। इस प्रतियोगिता में ऐशिया के भारत समेत लगभग 14 देशों के बॉक्सर भाग लिए थे। पहली बार भारत किसी अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में विजेता बना हैं इसके लिए भारतीय टीम के कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव को अंतरराष्ट्रीय सवात् महासंघ के चेयरपर्सन डॉ जूलिया गैबरील (फ्रांस) के द्वारा ऐशिया बेस्ट कोच अवार्ड से नवाजा गया।

वहीं ऐशियाई सवात् महासंघ के प्रेसिडेंट डॉ हमीद रजा् (ईरान) के द्वारा पूरी भारतीय टीम को ओवर ऑल ऐशिया का विजेता ट्रॉफी दिया गया। साथ ही टीम मैनेजर शिल्पी सोनम व ऑफिसियल सुनील कुमार व आशिफ अनवर को ऑफिसियल प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

  • स्वर्ण पदक- उपासना आनंद
  • रजत पदक- स्नेहा कुमारी, रुबीना कुमारी, ज्योती कुमारी, श्रेयस जैशवाल, सिद्धार्थ वर्मा
  • कांश्य पदक- अदिती सिंह, सावी सिंह, अनन्या श्रीवास्तव, सिजा् अफरोज़, हिमांशु राज व सूर्यासंदेव मेहता व आदित्य राज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *