बिहार में टीचर के ट्रांसफर से जुड़ीं एक अहम खबर निकल कर सामने आ रही है। अब शिक्षकों के तबादले के आवेदन जांच टीम के पदाधिकारियों के पास भेजे जाने लगे हैं। जांच टीम के पदाधिकारियों के सत्यापन के बाद आवेदन संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के पास ऑनलाइन चला जाएगा। लेकिन, सबसे अहम बात यह है कि डीईओ के पास शिक्षकों की जो सूची जाएगी, उसमें कोड लिखा होगा। जिससे डीईओ को मालूम नहीं होगा की कौन से टीचर को कौन सा स्कूल मिल रहा है।