बिहार: 8 से 12 फरवरी तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली छठवीं ऐशियन सवात् चैंपियनशिप -2025 के लिए राष्ट्रीय सवात् संघ के द्वारा भारत के सबसे अनुभवी कोच राज्य सवात् संघ, बिहार के सचिव शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव, को भारतीय टीम के कोच नियूक्त कर भारतीय टीम कि जिम्मेदारी सौंपी गई।
शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव फिर इसबार कोच के रेश में सभी राज्यों से आगे थे। बता दें कि वह स्वयं भी एक अच्छे खिलाड़ी रहें हैं। उन्होंने कोविड -19 के दौरान बंगलादेश में आयोजित ऐशियन सवात् चैंपियनशिप में देश को भारतीय इतिहास का पहला पदक दिलाया था। उसके बाद कोच के तौर पर भी अपने राज्य को सैकड़ों पदक दिलाया व कई सारे अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप, इंडो- लंका इंटरनेशनल सवात् चैंपियनशिप, ऐशियन सवात् चैंपियनशिप, बंगलादेश, साउथ ऐशियन सवात् चैंपियनशिप व ऐशियन सवात् चैंपियनशिप, इंडोनेशिया समेत कई सारे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में इनके नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन के दम पर देश को 40 से ज्यादा पदक दिलाऐ है।
भारतीय खिलाड़ियों के बीच उनकी लोकप्रियता व अनुभव की हमेशा से ही चर्चा रही है। उनके कोच बनने से भारतीय खिलाड़ी, पदाधिकारी व सभी खेल प्रेमियों में खुशी का महौल है। इनके नेतृत्व में भारत इसबार पूरे ऐशिया का चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम करेगा। भारतीय टीम की जिम्मेदारी मिलने पर कई खिलाड़ियों ने शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव, को बधाई व शुभकामनाएं दी।
साथ ही राष्ट्रीय सवात् संघ के संस्थापक सुखविंदर सिंह विंजरावत, सचिव परमजीत कौर, राज्य सवत् संघ, बिहार के मुख्य संरक्षक सह पूर्व खेलमंत्री शिवचंद्र राम, अध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष रंजीत प्रसाद श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव सुनिल कुमार, आशिफ अनवर, कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम, सदस्य प्रियंका सिंह, सूबेदार चंद्र प्रकाश, सुरज पंडित, नितेश कुमार, उपासना आनंद समेत सभी पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।