मुजफ्फरपुर के बैरिया स्थित संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अमिताभ चंद्रा, सचिव प्रियंका चंद्रा, संयुक्त निदेशक आमोद कुमार दत्ता तथा प्रधानाध्यापिका अलका झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई।
जिसके बाद शिक्षा केवल किताबों तक सीमिति न रहकर चरित्र निर्माण का माध्यम भी बने, इस पर आधारित कई कार्यक्रम जैसे फोन एडिक्शन, ब्रह्माकुमारी द्वारा नशा विरोधी नाटक, महाभारत, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फादर डॉटर डांस, अंग्रेजी नाटक जूलियस सीज़र, मैक वेथ ड्रामा, आदियोगी नृत्य इत्यादि रहा। फादर डॉटर डांस में बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों की प्रस्तुति ने दर्शकों को काफी आकर्षित किया।
बच्चों के जीवन में उनके द्वारा हासिल अंक से ज्यादा महत्वपूर्ण उनकी बौद्धिक क्षमता है, इसको दर्शाती नेवर गिव अप कार्यक्रम ने दर्शकों को काफी आकर्षित किया।छोटे बच्चों की प्रस्तुति के दौरान अभिभावक झूमते तथा ताल से ताल मिलाते दिखे।
साथ ही, वार्षिकोत्सव में विद्यालय के 2024 के दसवीं और बारहवीं के टॉपर विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। वहीं छठ के सुप्रसिद्ध गीतों के साथ बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि भी दी गई।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका अलका झा ने पूरे विद्यालय परिवार तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डीएसपी सीमा देवी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन अकादमिक इंचार्ज राकेश कुमार त्रिवेदी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।