मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड में जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर समाजसेवी डॉ. ब्रह्मानंद सहनी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां समाजसेवी डॉ. ब्रह्मानंद सहनी सहित अन्य लोगों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके साथ ही, सकरा के दलित बस्ती में कई लोगों के घर जल गए थे जिसके लेकर समाजसेवी डॉ. ने क्षेत्र का दौरा किया और बिहार सरकार एवं मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी से अविलंब पीड़ित परिवार के लिए राहत सामग्री और उचित मुआवजे की मांग की।
साथ ही, डॉ. ब्रह्मानंद सहनी द्वारा बुजुर्गों के बीच कंबल वितरण किया गया। मौके पर समाजसेवी हेमंत सिंह, प्रभात झा, ध्यान चंद शर्मा ,जीतेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।