अश्विनी वैष्णव के काम की तो तारीफ होनी चाहिए, रेल मंत्री से इस्तीफा मांगने पर भड़के मांझी

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ में 18 लोगों की मौ’त के बाद विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग का विरोध किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट में रविवार को कहा कि अश्विनी वैष्णव के काम की तो तारीफ होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों की गलती से हुई भगदड़ के लिए रेल मंत्री का इस्तीफा मांगने को गलत बताया है।जीतनराम मांझी ने लिखा- “हमने माना कि रेलवे के अधिकारियों से चूक हुई है पर इसका मतलब यह नहीं कि सीधे तौर पर रेल मंत्री का इस्तीफा मांग लिया जाए। घट’ना निःसंदेह आकस्मिक है। पर यह भी तो देखिए कि कई करोड़ लोगों को एक साथ कितनी मुश्किल से रेल मंत्रालय कुंभ स्नान करवा रहा है। अश्विनी वैष्णव जी के काम की तो तारीफ़ होनी चाहिए। HAM अश्विनी वैष्णव जी के साथ हैं।”शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के कुछ प्लेटफॉर्म पर महाकुंभ में प्रयागराज और अपने राज्य जा रहे कुछ ट्रेन के यात्रियों के जमा होने की वजह से काफी भीड़ जमा हो गई थी। आरोप है कि उस दौरान ट्रेन को लेकर की जा रही घोषणा की वजह से यात्रियों में कुछ भ्रम की स्थिति पैदा हुई और एक प्लेटफॉर्म पर जमा यात्री दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने लगे। इसी भ’गदड़ की स्थिति में 18 लोगों की मौ’त हो गई जबकि अन्य घा’यल हो गए।भगदड़ में मरने वालों में ज्यादातर लोग बिहार के थे। इनमें समस्तीपुर और नवादा के 2-2 लोग हैं जबकि मुजफ्फरपुर, बक्सर, पटना, छपरा, वैशाली और मोतिहारी के 1-1 मृतक हैं। नवादा जिले के कादिरगंज थाना के पटवासराय निवासी राज कुमार मांझी की पत्नी शांति और बेटी पूजा की भी जान चली गई। मजदूरी करके घर चलाने वाले राज परिवार सहित दिल्ली से नवादा लौट रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *