CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा और परसा विधानसभा के सीमा स्थित दरियापुर के डेरनी-ठेकही जनेउवा ब्रम्ह सड़क को गड़खा विधानसभा सभा के मिर्जापुर पंचायत समेत कई पंचायतों को जोड़ने वाली कच्ची सोलिंग सड़क के पक्कीकरण की मांग को लेकर दरियापुर प्रखंड में फतेहपुरचैन पंचायत स्थित धनौती के ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। दरियापुर प्रखंड स्थित फतेहपुर पंचायत के धनौती गांव के ग्रामीण अजय कुमार सिंह, अरूण गिरि, गौतम गिरि, जयप्रकाश गिरि, केदारनाथ सिंह, राहुल सिंह, अभिषेक कुमार सिंह,रामलक्षण शर्मा, सुशील कुमार सिंह अनुज कुमार सिंह समेत अन्य लोगों का कहना है कि सरकार पांच घंटे में पटना पहुंचने का दावा तो करती है लेकिन यहां गांव से बाहर निकलने के लिए ही सड़क नहीं है. इस सड़क पर कई विशाल गड्ढे हैं, जिससे बरसात भर ये सड़क जलजमाव के कारण बंद रहता है.
लोगों का कहना है कि आजादी के 76 वर्षों बाद भी काफी पुराना डेरनी सरारी पथ आजतक पीच नहीं हुआ है. जिससे धनौती पुरनाडीह, लोहछा, फतेहपुरचैन, भगवानपुर, रामगढ़ा, रतनपुराबसंत, मनोहर बसंत, सरारी, सुल्तानपुर समेत दर्जनों गांवों को गरखा मानपुर रोड, छपरा मुख्यालय, गरखा, दरियापुर, आमी अंबिका भवानी मंदिर, पटना, अवतारनगर रेलवे स्टेशन तथा छपरा पटना हाई-वे पर आवागमन करने में अतिरिक्त दूरी तय करके यात्रा में करनी पड़ती है. ये सड़क परसा विधानसभा को गरखा विधानसभा तथा डेरनी बाजार के लोहछा विश्वम्भरपुर, पूर्वी पूरनाडीह, भगवानपुर,सरारी के रास्ते मिर्जापुर व प्रतापपुर आदि गांवों को आपस में जोड़ती है.