भरगामा (अररिया):भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसियाकला पंचायत के पोठिया गांव में गुरुवार को फरार हत्यारोपित संजय यादव,शंभू यादव,अजय यादव,संजय यादव,विजय यादव के घर,पैकपार पंचायत के बिंदेश्वरी यादव के घर पर अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार,एसआई राजनारायण यादव,रूपा कुमारी सहित अन्य पुलिस बल की मौजूदगी में बैंड बाजे के साथ इश्तेहार चिपकाया गया है।
भरगामा पुलिस ने पड़ोसियों को सूचित किया है कि फरार आरोपित इश्तेहार का तामिला के बावजूद सरेंडर नहीं करता है तो न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि संजय यादव के विरूद्ध हत्या के आरोप में वर्ष 2024 में भरगामा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।
कांड दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा है। इस दौरान न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को आरोपी के घर पर चिपकाया गया है। इसके बाद भी अगर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो फिर आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।