मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान मुंगेर जिले के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की गई थी। इन सभी योजनाओं को अब कैबिनेट और प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। जिले में कुल 2400 करोड़ रुपये की 12 बड़ी योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनका उद्देश्य सिंचाई, शिक्षा, सड़क, और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है।
1866 करोड़ से गंगा का पानी पहुंचेगा खड़गपुर और बदुआ जलाशय
मुंगेर जिले के किसानों को सालभर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 1866 करोड़ रुपये की लागत से गंगा नदी से पानी लिफ्ट कर बदुआ जलाशय और खड़गपुर जलाशय तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत बरियारपुर, असरगंज, तारापुर, टेटिया बम्बर और खड़गपुर प्रखंडों में 90 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से किसानों को केवल बारिश के मौसम में ही नहीं, बल्कि पूरे साल भर सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे खेती की उत्पादकता में वृद्धि होगी।
असरगंज में डिग्री कॉलेज की स्थापना
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए असरगंज प्रखंड में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इसके लिए पनसांय मौजा में 5 एकड़ 52 डिसमिल कृषि भूमि अर्जित करने की योजना है। प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा जा चुका है, और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इससे क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर ही बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी।
तारापुर में 47 करोड़ से बनेगा रिंग रोड
यातायात को सुगम और तेज़ बनाने के लिए तारापुर में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के लिए 47.93 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। रिंग रोड बाइपास पथ वंशीपुर के 18वें किलोमीटर से बिहमा तक भाया धोबई, गोगाचक, तेलडीहा मंदिर और मोहनगंज तक 7 किलोमीटर लंबा होगा। इससे यातायात दबाव कम होगा और लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।
खैराती खांड़ नहर का पुनर्निर्माण
तारापुर अंतर्गत बदुआ जलाशय की मुख्य नहर के खैराती खांड़ उपवितरणी सहित कमरगांवा डांड़, फूसना डांड़ और गाजीपुर डांड़ का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इस योजना के लिए 42 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इससे सिंचाई की सुविधा में सुधार होगा और किसानों की पैदावार में वृद्धि होगी।
औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए 50 एकड़ जमीन हस्तांतरित
औद्योगिक विकास को गति देने के लिए संग्रामपुर प्रखंड में औद्योगिक पार्क विकसित किया जाएगा। इसके लिए ददरी मौजा में 50 एकड़ गैर मजरूआ और परती जमीन को उद्योग विभाग को हस्तांतरित किया गया है। इस जमीन पर उद्योग विभाग औद्योगिक पार्क विकसित करेगा और उद्यमियों को उपलब्ध कराएगा, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र का औद्योगिक विकास होगा।
121 करोड़ की लागत से योग विद्यालय से NH-333B तक रिंग रोड
योग विद्यालय से लेकर NH-333B तक 121 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क के बनने से आवागमन में सुधार होगा और शहर की यातायात व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी।
डीएम ने दी जानकारी
मुंगेर के जिलाधिकारी (डीएम) अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान घोषित सभी 12 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है और पहली किस्त की राशि भी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दो महीने के अंदर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सभी योजनाओं का कार्यारंभ कर दिया जाएगा। साथ ही, सभी परियोजनाओं की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी ताकि वे तय समय पर पूरी हो सकें।
समाप्ति
मुंगेर जिले के लिए ये 12 योजनाएं कृषि, शिक्षा, सड़क, और औद्योगिक विकास में क्रांतिकारी बदलाव लाने का काम करेंगी। इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से किसानों, छात्रों, व्यापारियों और आम जनता को बड़ा लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा दी गई 2400 करोड़ रुपये की इस सौगात से मुंगेर जिले का विकास और तेज़ी से होगा।