बेतिया। निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति बिहार प्रदेश के तत्वाधान में राज्य कमेटी एवं जिला कमेटी संगठन सभा का आयोजन बेतिया स्थित शांति हरि सुध्नो चान्द सेवा आश्रम में डॉ0 अविनाश गोलदार की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व सहमती से प्रोफेसर डॉ0 अनुकूल सरकार को राज्य स्तरीय सभापति के पद से चयन किया गया। कृष्ण व्यापारी को महासचिव के रूप में मनोनीत किया गया। गौतम हालदार उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत हुए। जिला स्तरीय समिति में सभापति डॉ0 अविनाश गोलदार को चयन किया गया। विदित हो की बिहार में बसे बांग्ला भाषी समुदाय के विभिन्न समस्या एवं मुद्दो को लेकर बिहार में विधान हेतु कमेटी विगत 10 वर्षों से काम कर रही है। लेकिन आंदोलन को गति देने के लिए कमेटी गठित किया जा रहा है! इस बैठक में पश्चिमी चंपारण पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर छपरा, पटना आदि जिलों से बांग्ला भाषा साथियों ने अपना मन्तबय रखा। राजीव विश्वास, अपूर्व मंडल अचिंत गोलदार, प्रमोद विश्वास, बिंदु बैद, सुजीत मिस्त्री तपन राय अन्ना मंडल, विशेष रूप से उपस्थित थे। केंद्रीय सभापति डॉक्टर सुबोध विश्वास के मार्गदर्शन में बिहार में यह कमेटी बंगाली समस्याओं पर कार्य करेगी।
बेतिया में प्रोफेसर डॉ0 अनुकूल सरकार को निखिल भारत बंगाली समन्यव समिति बिहार प्रदेश के राज्य स्तरीय सभापति पद पर हुए चयन।
