अजमेर कोर्ट में वकीलों का हंगामा, पुलिसकर्मियों को निकाला बाहर

*दुकानें करवाई बंद
*एडवोकेट की मौत के बाद गुस्साए

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/अजमेर में वकील की हत्या के बाद एडवोकेट्स ने शुक्रवार को कोर्ट के कार्यों का बहिष्कार भी किया है। गुस्साए वकीलों ने कोर्ट परिसर से जबरन लोगों और पुलिसकर्मियों को बाहर निकाल दिया। साथ ही कोर्ट के अंदर की दुकानों को भी बंद करा दिया। प्रदर्शन और हंगामे के चलते भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर कोर्ट के सीनियर वकील पुरुषोत्तम जाखोटिया पर 2 मार्च को पुष्कर में पुरुषोत्तम जाखोटिया पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। जेएलएन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान शुक्रवार को दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने गुरूवार रात को जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी सहित अन्य तीन को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किए जा चुका हैं।

*अब 9 लोगों को किया गिरफ्तार

थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड ने बताया कि मुख्य आरोपी कंवलाई गांव निवासी शक्ति सिंह के साथ उसके सहयोगी कानस गांव निवासी पप्पू सिंह रावत तथा बडी होकरा निवासी हेमराज मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शक्ति की जीप भी जब्त की गई है। इससे पूर्व मंगलवार को तीन आरोपी प्रदीप, राहुल निवासी बड़ी होकरा तथा सोनू निवासी छोटी होकरा गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

वहीं, बुधवार को शंकर सिंह रावत, जीतू सिंह रावत निवासी छोटी होकरा एवं दीपक रावत निवासी बड़ी होकरा को गिरफ़्तार किया गया था। गुरुवार को अन्य भी गिऱफ्तार कर लिए गए है। घटना के दिन मौजूद मॉडिफाइड डीजे वाहन भी जब्त किया है।
*अजमेर में कोर्ट कार्य बहिष्कार

अजमेर बार एसोसिएशन ने की मांग है कि मृतक सीनियर वकील के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मुआवजा दिया जाए और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे। इसे देखते हुए वकीलों ने आज कोर्ट के कार्यों का बहिष्कार भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *