यश ट्यूटोरियल फोकस क्लासेस का छात्र बिट्टू टॉप फाइव में शामिल ; 10 छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन


CHHAPRA DESK –  छपरा शहर स्थित यश ट्यूटोरियल फोकस क्लासेस के छात्र लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार जहां एक छात्र ने सारण के टॉप फाइव में अपना स्थान बनाया है, वही 10 छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जिनका मार्क्स फिजिक्स में 90 प्लस है. इस अवसर पर ट्यूटोरियल संचालक फिजिक्स टीचर आरबीसी ने बताया कि उनके मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार बिट्टू कुमार ने सारण के टॉप फाइव में अपना स्थान बनाते हुए 455 मार्क्स प्राप्त किया है. उसे फिजिक्स में 95 मार्क्स मिले हैं.

वही, मनजीत कुमार ने कल 426 मार्क्स प्राप्त किया है. जिसमें फिजिक्स में उसे 98 मार्क्स मिले हैं. वही गोलू कुमार को 443 (phy 95), बिंदु कुमारी को 447((phy 90), अनुराग कुमार को 431 (phy 93), रामानंद कुमार को 442((phy 93), बीरबल कुमार को 430 (phy 95), श्रुति कुमारी 399 में (phy 90), विश्वास कुमार को 443 में (phy 91) एवं अंकित कुमार को 423 में (phy 92) हासिल हुए हैं. विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई है.

Loading




56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *