मेरे लिए सेक्स सबसे जरूरी, वरना बाहर जाकर… Rippling फाउंडर Prasanna Sankar पर अब पत्नी ने खोले राज

ग्लोबल टेक इंडस्ट्री (Global Tech Industry) के चर्चित नाम Rippling के को-फाउंडर प्रसन्ना शंकर अब एक बड़े विवाद के केंद्र में आ गए हैं। उनकी पत्नी दिव्या शशिधर ने तलाक की अर्जी में उन पर कई गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं, जिससे सोशल मीडिया और टेक वर्ल्ड में हलचल मच गई है।

तलाक की अर्जी में सनसनीखेज आरोप

दिव्या का दावा है कि शादी के कुछ समय बाद ही प्रसन्ना ने उन पर ‘ओपन मैरिज’ (Open Marriage) का दबाव बनाना शुरू कर दिया। गर्भावस्था के दौरान भी प्रसन्ना ने उन पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। दिव्या ने कहा,

“प्रसन्ना कहते थे कि मेरे लिए सेक्स सबसे जरूरी है। चाहे तुम्हें कितना भी दर्द हो, मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता।”

दिव्या ने आरोप लगाया कि प्रसन्ना ने उन्हें गंदी तस्वीरें दिखाकर धमकाया और मना करने पर बाहरी महिलाओं के साथ संबंध बनाने की धमकी दी।

विवाहेतर संबंधों और वेश्यावृत्ति के आरोप

दिव्या के अनुसार, प्रसन्ना ने न सिर्फ दूसरी महिलाओं के साथ संबंध बनाए बल्कि वेश्याओं (Sex Workers) के साथ भी संपर्क रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि 2019 में प्रसन्ना ने ईमेल के जरिए खुद इस बात का जिक्र किया था। साथ ही, दिव्या ने यह भी आरोप लगाया कि प्रसन्ना ने जासूसी (Surveillance) करने के लिए बाथरूम तक में कैमरे लगाए थे।

ओपन मैरिज पर अलग-अलग दावे

प्रसन्ना शंकर ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका दावा है कि

“हमारी शादी सेक्सलेस (Sexless Marriage) हो गई थी, इसी कारण मैंने ओपन मैरिज का सुझाव दिया था।”

प्रसन्ना ने दिव्या पर अन्य पुरुष (Anup) से संबंध रखने का भी आरोप लगाया और सोशल मीडिया पर कुछ चैट और होटल बुकिंग के स्क्रीनशॉट साझा किए।

बेटे की कस्टडी को लेकर कोर्ट में जंग

दोनों के बीच अब अपने 9 साल के बेटे की कस्टडी को लेकर कोर्ट में कानूनी लड़ाई चल रही है। दिव्या ने कोर्ट में विस्तृत दस्तावेज पेश किए हैं, जिसमें वित्तीय अनियमितताओं, टैक्स बचाने के लिए अलग-अलग देशों में रहने की रणनीति, और मानसिक उत्पीड़न के भी आरोप शामिल हैं।

Rippling की छवि पर असर

Rippling को अमेरिका की टॉप सॉफ्टवेयर कंपनियों में गिना जाता है। को-फाउंडर के इस तरह विवादों में घिरने से कंपनी की छवि पर भी सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर तीखी बहस चल रही है और मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *