मुजफ्फरपुर : बिहार राज्यचिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक द्वारा मुजफ्फरपुर जिला की शाखा 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ ने विशाल प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हड़ताल के 15वें दिन भी अब तक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
एंबुलेंस कर्मियों को नई और पुरानी एजेंसी से वेतन नहीं मिला है। नई एजेंसी ने अब तक उन्हें आईडी कार्ड तक नहीं दिया है। संघ ने एंबुलेंस कर्मियों के समायोजन की भी मांग की। मौके पर प्रभात कुमार, नीरज सिंह, नवल कुमार, मुकेश कुमार, सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।