क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विजेता एवं उप विजेता टीम के बीच ट्रॉफी एवं पुरस्कार का किया गया वितरण।

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। शिक्षा विभाग के जिला सुपरवाइजर बांका निलेश निगम के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के युवा क्रिकेट क्लब तेलिया नवटोलिया खेल मैदान के प्रांगण में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया इस दो दीपशी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रोमांचक मुकाबला सोमवार की देर रात्रि तक खेली गई इस दौरान फाइनल मुकाबले में सादपुर की टीम अपनी खेल खेलते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट कमाते हुए 124 रन बनाए वही जवाब में उतरे तेलिया मोड की टीम निर्धारित ओवरों में सभी विकेट गम कर 120 रनों में ही सीमेंट कर रह गई इस प्रकार सादपुर की टीम को चार रनों से जीत हासिल करते हुए विजेता टीम घोषित किया गया जबकि विपक्षी टीम तेलिया मोड को उपविजेता टीम घोषित किया गया।

आयोजित मैच में मैन ऑफ़ द मैच अभिषेक कुमार उर्फ छोटू एवं मैन ऑफ द सीरीज सातपुर के सरवन कुमार को मिला है वही दोनों टीमों को आयोजित समिति की ओर से ट्रॉफी एवं पुरस्कार राशि देकर खिलाड़ियों का उत्साह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया इस मैच में स्कोर का भूमिका निभाने में मृत्युंजय कुमार अमन एवं विक्रम थे जबकि खेल के कमेंटेटर के रूप में भूमिका निभा रहे निलेश निगम ने निभाई वही रोमांचक मैच का आनंद लेने को लेकर खेल मैदान के प्रांगण में काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी की भीड़ लगी रही इस मैच को सफल निशांत शुभम विक्रम अभिषेक अनमोल शक्ति गौरव सौरभ नीरज शाहिद तर्जुमा युवाओं का सक्रिय सहयोग समिति के सदस्यों को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *