नवादा नगर परिषद के विकास को लेकर मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने सीएम को ज्ञापन देकर शहर के विकास का क्या किया मांग, पढ़ें पूरी खबर 

शहर को जाम से निजात के लिए सड़क, पार्क, खेल के लिए स्पेशल स्टेडियम तथा कॉन्भेन्सनल हॉल आदि महत्वपूर्ण मांगों का दिया ज्ञापन 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा नगर परिषद के मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने प्रगति यात्रा पर नवादा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपकर शहर के मूलभूत समस्याओं से अवगत कराते हुए शहरी क्षेत्र की विकास का मांग की।

मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने सीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नवादा शहर में दिनों भर जाम लगा रहता है, जिसके कारण रोगी अस्पताल तक पहुंचने के पहले दम तोड़ देते हैं और स्कूल के छोटे-छोटे बच्चें रास्ते में बेहोश हो जाते हैं। इससे निजात दिलाने के लिए शहर के विभिन्न सड़कों को बनाना बहुत ही जरूरी हो गया है।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर एनएच-20 मस्तानगंज से होते हुए निंगारी महदीपुर होते हुए साहेबचक होते हुए गंगारानी कॉलेज से कादिरगंज रोड तक सड़क का हिसुआ रोड नकटी पुल होते हुए पिपराचक (लूटन बिगहा) होते हुए नारदीगंज रोड, जहां पर नवादा के सभी विभाग का नया कार्यालय बना है वहां सड़क बनाना जरूरी है।

इसके अलावा मिर्जापुर में खुरी नदी पर पुल निर्माण व नवादा में एक बड़ा खेल मैदान की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नवादा शहर में 3 से 4 बढ़िया पार्क बनाने की अत्यंत जरूरत है, जहां बच्चे, बुजुर्ग तथा नौजवान स्वास्थ्य लाभ ले सकें।

उन्होंने जनहित के लिए मांगों में ये भी कहा कि नवादा में एक भी कॉन्भेन्सनल हॉल नहीं है, जिसके कारण कोई भी बड़ी कार्यक्रम करने में बहुत परेशानी होती है। ऐसे में शहर के अंदर एक कॉन्भेन्सनल हॉल बनाने की मांग की है।

बता दें कि नवादा नगर परिषद के मुख्य पार्षद ने उक्त जो भी मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी हैं वह सभी अत्यंत जरुरी है और विकसित नवादा शहर मॉडल भी है। गौरतलब हो कि जिस तरह से नवादा शहर का विस्तार किया गया है, उसके लिए शहर में उक्त मूलभूत सुविधाएं होना अत्यंत जरुरी हो गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *