कतरीसराय (नालंदा दर्पण)। कतरीसराय थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केरला लॉटरी के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अहियाचक गांव निवासी विकास कुमार पिता-रामदेव साव, प्रदुम्न कुमार पिता-विजय पासवान, सोनू कुमार पिता-रामबालक मांझी और गोवेर्धन बिगहा गांव के रंजन कुमार पिता-बिन्देश्वर प्रसाद, अखिलेश कुमार पिता-विश्वनाथ प्रसाद के रूप में हुई है।
कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी के अनुसार सूचना मिली थी कि अहियाचक गांव में केरला लॉटरी के नाम पर साइबर ठगी का बड़ा खेल चल रहा है। इस सूचना के आधार पर नालंदा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार राजगीर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। चिन्हित ठिकाने पर छापेमारी कर पांच साइबर ठगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से साइबर ठगी में प्रयुक्त सात एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं। इन मोबाइलों में केरला लॉटरी से संबंधित ठगी के विज्ञापन और ठगी किए गए लोगों के डाटा मिले हैं।
गिरफ्तार साइबर ठगों ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के नाम भी उजागर किए हैं। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान राहुल कुमार, नितीश कुमार और अंगद कुमार (तीनों अहियाचक, थाना-कतरीसराय, जिला- नालंदा) के रूप में हुई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है।
बरामद मोबाइल के नंबरों की साइबर पुलिस पोर्टल पर जांच करने पर खुलासा हुआ कि इन नंबरों से विभिन्न राज्यों में साइबर ठगी की कई शिकायतें दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त रंजन कुमार पूर्व में लहेरी थाना कांड संख्या- 493/20 में साइबर ठगी के मामले में जेल जा चुका है। अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
इस बड़ी कार्रवाई में पीएसआई आदित्य कुमार, पीएसआई मुकुंद भारती, एएसआई रुदल पासवान, एएसआई मनीष कुमार सहित कई पुलिस बल शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर ठगी करने वाले ऐसे गिरोहों पर लगातार नज़र रखी जा रही है और इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अभियान तेज किया जाएगा।
नालंदा पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। साइबर ठगी करने वाले गिरोहों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी लॉटरी, इनाम या ऑनलाइन ठगी से संबंधित कॉल या मैसेज से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स
- पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया EOU के लिए बना सिरदर्द
- PDS डीलरों की हड़ताल से गड़बड़ाई व्यवस्था, उपभोक्ताओं में उभरी भूखमरी