केंद्रीय मंत्री Jitan Ram Manjhi की नातिन की हत्या, कमरा बंद किया और मार दी गोली

केंद्रीय मंत्री Jitan Ram Manjhi की नातिन की हत्या, कमरा बंद किया और मार दी गोली। गया जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन सुषमा देवी (32 वर्ष) की उनके ही पति रमेश सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पति ने कमरे में बंद कर दी गोली

जानकारी के अनुसार, घटना अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ गांव की है। रमेश सिंह बुधवार को घर आया और अपनी पत्नी सुषमा देवी को जबरन कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। इसके बाद उसने सीने में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही सुषमा की मौत हो गई। वारदात के बाद रमेश सिंह मौके से फरार हो गया।

14 साल पहले की थी अंतर्जातीय विवाह

मृतका सुषमा देवी ने करीब 14 साल पहले अंतर्जातीय शादी की थी। वह टेटुआ गांव में विकास मित्र के पद पर कार्यरत थीं। जीतन राम मांझी के परिवार से उनका दूर का रिश्ता है। सुषमा, मांझी के भगीना सत्येंद्र कुमार पन्ना के फुफेरे भाई कृत मांझी की बेटी थीं।

पुलिस और एफएसएल टीम जुटी जांच में

घटना की सूचना मिलते ही अतरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को संरक्षित कर लिया। एफएसएल (Forensic Science Laboratory) एवं तकनीकी टीम ने साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया है। फिलहाल आरोपी रमेश सिंह फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

परिवार का आरोप और न्याय की मांग

मृतका की बहन पूनम कुमारी ने बताया,

बहनोई रमेश सिंह बाहर से आए थे। आते ही घर में जाकर बहन को कमरे में बंद किया और गोली मार दी। हत्या के बाद फरार हो गये। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”

इलाके में फैली सनसनी

घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत और गम का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *