Samastipur News : समस्तीपुर में हर रोज लगेगा एसपी का जनता दरबार, फरियादी काे न्याय मिलने में नहीं होगी देरी.

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस जिले में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार तत्परता से काम कर रही है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने अब प्रत्येक कार्यदिवस पर जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया है। पूर्व में एसपी का जनता दरबार सिर्फ शुक्रवार को हुआ करता था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए अब उनके द्वारा लगातार दैनिक जनता दरबार का आयोजन का किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक मामले की सुनवाई संभव हो सके और जनता दरबार में आए फरियादियों को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए फरियादियों से प्राप्त शिकायतों का विधिसम्मत समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है, इससे लोगों को न्याय मिलने में तेजी आने की संभावना है।

साथ ही एसपी ने बताया कि इसको लेकर सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि जनता दरबार के जो भी मामले दिए जाते हैं, उनपर त्वरित कार्रवाई कर मामले का निष्पादन करें और की गयी कार्रवाई जानकारी दें। उन्होंने कहा कि इसमें कोताही बरतने वाले थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।

साथ ही एसपी ने फरियादियों को अपनी समस्याओं के संबंध में स्थानीय पुलिस थाना में संपर्क करने की सलाह दी है और अगर थाने में पदाधिकारियों से सहयोग नहीं मिलता है तो संबंधित एसडीपीओ अथवा एसपी कार्यालय में आकर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *