Samastipur News : क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण पर जोर, संवेदनशील मामलों पर सख्ती बरतने के निर्देश

Samastipur News : समस्तीपुर समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। बैठक में उन्होंने होली, ईद और रमजान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और विभिन्न निर्देश जारी किए। एसपी ने पूर्व में हुए संप्रदायिक मामलों के सभी आरोपितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने और सोशल मीडिया की निगरानी करने के लिए कहा गया। अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर उन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक थाना प्रभारी को प्रतिदिन कम से कम दो फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

असामाजिक तत्वों और आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों पर नजर रखकर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। जिले में बढ़ती वाहन चोरी पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने और शराब तस्करों पर कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने, विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहन जांच अभियान तेज करने और साइबर अपराध से जुड़े मामलों की त्वरित जांच करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सूचना का अधिकार, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन और जन शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करने को कहा। होली और ईद को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतने को कहा गया। पुलिस को दिन-रात गश्त बढ़ाने और विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया गया। इस क्राइम मीटिंग में सदर एसडीपीओ – 1 संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ-2 विजय महतो, ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *