Samastipur Kisan Mela : समस्तीपुर में 15 से 17 फरवरी तक लगेगा किसान मेला.

समस्तीपुर ज़िले के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि,पूसा में 15 से 17 फरवरी तक किसान मेला (Samastipur Kisan Mela) का आयोजन होगा। इस बार मेले का जलवायु अनुकूल कृषि से विकसित भारत की ओर विषय है। इसकी तैयारी जोरों पर है।

पंडाल व अन्य व्यवस्था को लेकर विवि के वैज्ञानिकों का दल जुटा है। इसके लिए विवि प्रशासन की ओर से दर्जनों कमेटी बनाई है।

इस बार मेले का आकर्षण विवि की आधुनिक तकनीक, प्रभेद और उत्पादों की प्रदर्शनी, उद्यानिकी, मशरूम, कृषि यंत्र, कृषि उत्पादित फसलों के उत्पादों की प्रदर्शनी, पशु पक्षी प्रदर्शनी समेत देश के विभिन्न राज्यों से आए वैज्ञानिकों, व्यवसायियों के लगे स्टॉल के माध्यम से किसानों तक तकनीक और सामग्री का हस्तानांतरण रहने की संभावना है।

इसके लिए कुलपति डॉ पीएस पाण्डेय के मार्गदर्शन और डीन सह निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ मयंक राय की देखरेख में डॉ आरके झा, डॉ आरके तिवारी, डॉ एम एल मीणा, डॉ विनीता सतपथी, डॉ फूलचंद व अन्य टीम इसे जमीनी स्वरूप में उतारने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *