Bihar Board 10th Topper : बिहार बोर्ड टॉपर साक्षी के पिता घूम-घूमकर करते हैं बढ़ई का काम, जानें कितने घंटे करती थी पढ़ाई?

Bihar Board 10th Topper : बिहार बोर्ड ने शनिवार को मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। टॉपर में 2 छात्राएं और एक छात्र है। इस बार 10वीं की परीक्षा में साक्षी कुमारी ने 489 अंक लाकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करके परचम लहराया है। साक्षी के टॉप करने पर पूरे जिले में खुशी की लहर है। अपनी इस सफलता पर साक्षी ने कहा कि वह प्रतिदिन 8 से 9 घंटा अपने घर पर पढ़ाई करती थी। उन्हें विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा भरपूर सहयोग मिलता था।

जिले के विभूतिपुर प्रखंड के जोगिया गांव की रहने वाली साक्षी के पिता राम नरेश शर्मा के साथ पूरा परिवार गांव में घूम-घूमकर बढ़ई का काम करते हैं। साक्षी के दादा ने बताया- ‘हमारा पूरा परिवार गांव में घूमकर फर्नीचर बनाने का काम करता है। हम 7 भाई है।’

 

 

साक्षी के पिता ने कहा कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है , फिर भी उन्होंने कभी भी साक्षी के सपनों को पूरा करने में कोई रुकावट नहीं आने दी। उन्होंने ख कि साक्षी की सफलता इस बात का प्रमाण है कि अगर कोई अपनी मेहनत और निष्ठा से लक्ष्य को पाने की चाह रखता है, तो परिस्थितियां भी उसमें बाधा नहीं सकतीं। साक्षी की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि किसी भी व्यक्ति की मेहनत और संघर्ष का फल हमेशा मीठा होता है। उनका मानना है कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है, जो किसी भी कठिनाई से पार पाने का सबसे बड़ा साधन है।

489 अंक लाकर बनी बिहार टॉपर साक्षी :

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में साक्षी ने 489 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। इस शानदार सफलता ने न केवल उनके परिवार का नाम ही रोशन नहीं किया, बल्कि पूरे समस्तीपुर जिले और राज्य में उनका नाम गौरवान्वित किया है। अपनी ऐतिहासिक सफलता पर साक्षी ने कहा कि उन्होंने यह सफलता कठिन परिश्रम, उनके परिवार के सहयोग और उनकी शिक्षा में विश्वास की बदौलत हासिल की है। उनकी सफलता में उनके पिता रामनरेश शर्मा और माता संगीता शर्मा की मेहनत और समर्पण शामिल है, जिन्होंनेअपने बच्चों की शिक्षा में कोई कमी नहीं होने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *