Samastipur News : समस्तीपुर में बनेगा दो रेल ओवरब्रिज ! जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति, लोगों में खुशी की लहर.

Samastipur News : समस्तीपुर में सोमवार को प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने 900 करोड़ रुपए की सौगात दी। साथ ही मुख्यमंत्री ने दो रेल ओवरब्रिज, जल जीवन हरियाली जैसी कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। जिसमें 508 करोड़ 22 लाख 9 हजार रुपए की 51 योजनाओं का उद्घाटन व 436 करोड़ 64 लाख 25 हजार रुपए की 147 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

शहर में बनेंगे दो रेल ओवरब्रिज:

इस दौरान मुख्यमंत्री ने समस्तीपुर-दरभंगा एनएच 32 पथ पर मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर रेल ओवरब्रिज और समस्तीपुर-पूसा पथ पर भोला टॉकीज चौक पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की आधारशिला रखी।

लंबे समय से हो रही थी इन रेल ओवरब्रिज की मांग:

इस रेल ओवरब्रिज की मांग कई दशकों से हो रही थी। अब इसके बन जाने से शहर में लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। इन दोनों गुमटियों पर आरओबी निर्माण के शिलान्यास की खबर से शहरवासियों में खुशी की लहर है। लोगों ने बताया कि ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण रेलवे गुमटी पर भीषण जाम लगा रहता था।

इस प्रगति यात्रा के दौरान मौके पर मौजूद मंत्री सह कल्याणपुर विधायक महेश्वर हजारी ने सीएम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आरओबी की मांग सदियों से की जा रही थी, जिसका शिलान्यास नीतीश कुमार ने कर दिया है।

अंबेडकर छात्रावास का उद्घाटन :

सीएम ने सबसे पहले उजियारपुर प्रखंड के रायपुर गांव में जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र तथा 100 बेड वाले डॉ. भीम राव अंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास का उद्घाटन किया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।

मुक्तापुर मोईन का सौंदर्यीकरण:

इसके बाद सीएम कल्याणपुर प्रखंड के बासदेवपुर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने मुक्तापुर मोईन में पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन व निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *