Samastipur News : समस्तीपुर में भीषण अग्निकांड ! पान की खेत में लगी आग,15 लाख की फसल जलकर राख.

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बथुआ बुजुर्ग गांव के वार्ड नंबर 16 में शुक्रवार की दोपहर पान के खेतों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज से थी कि देखते ही देखते विकराल रूप लिया। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक किसानों की पान की बरेठा जलकर पूरी तरह राख हो गई। अगलगी की इस घटना में करीब 15 लाख रुपए की फसल के नुकसान होने का अनुमान है।

घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं हुआ। इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ी आयी। तब ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि जब तक आग बुझी तब तक किसानों की पूरी फसल जल कर राख हो गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज पछुआ हवा के कारण आग को तेजी से फैल गया। जिससे खेतों में रखी लकड़ी और पत्तियों की वजह से आग कई खेत तक फैल गई। जिसके कारण आग ने बांस और सूखे पत्तों से बनी पान की बरेठा को अपनी चपेट में ले लिया, नतीजतन पान की पूरी फसल जल गई।

हालांकि आग लगने का सही कारण अभी तक नहीं मिल पाई है। लोगों का अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि खेत के आसपास किसी लापरवाही के कारण आग लगी होगी। इस घटना के बाद प्रशासन की ओर से किसानों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *