बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ऐक्शन में नजर आए। सोमवार को शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने बिहार के एक स्कूल के प्रधानाध्यापक को वीडियो कॉल कर सीतामढ़ी जिले के बनॉल मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि विद्यालय में मात्र 10-12 बच्चे उपस्थित हैं। उन्होंने तत्काल प्रधानाध्यापक को आदेश दिया कि जाइए गांव में और सभी बच्चों को स्कूल लेकर लाइए। उनके माता-पिता से मुलाकात कीजिए। ACS सिद्धार्थ ने टीचरों को टास्क दिया कि वो बच्चों को स्कूल तक लेकर आएं।
अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने अपने दफ्तर से स्कूल के टीचर को वीडियो कॉल किया। उन्होंने शिक्षक से पूछा स्कूल में पहुंच गए? हां में जवाब मिलने के बाद एस सिद्धार्थ ने कहा कि थोड़ा कैमरा दिखाइए। कितना बच्चा है?
इसपर टीचर ने कहा कि अभी तो क्लास में नहीं गए हैं। क्लास में जा रहे हैं। इसके बाद टीचर ने कहा कि सर, आज तो बच्चा कम है। 20-25 बच्चा है। इसपर मुख्य सचिव ने पूछा ऐसा क्यों। बोलिए बच्चों को कि स्कूल में आना है। टीचर ने जवाब दिया कि सर बोल दिए थे शनिवार को ही कि स्कूल खुल गया है। इसके बाद एसीएस ने पूछा कि पैसा यूनिफॉर्म का मिला है ना। वीडियो कॉल पर क्लासरूम में बच्चों की कम संख्या देख कर एसीएस ने कहा कि आज 12 ही बच्चे हैं।
इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने पूछा कि टीचर कितने हैं?जवाब मिला कि कुल टीचर आज चार हैं। इसके बाद एसीएस निर्देश दिया कि दो टीचर यहां पढ़ाएंगे। बाकी दो टीचर गांव में जाइए और जाकर माता-पिता को कहिए कि बच्चों को स्कूल भेजें। बच्चों को स्कूल तक लेकर आएं।