Samastipur Crime News : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में हुए फायरिंग मामले में दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश मामला सामने आया है। इस गोलीबारी में एक महिला सहित तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए थे। जिनका इलाज पटना में चल रहा है। जिनमें एक युवक और एक किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सुरेश पासवान की पत्नी सुशील देवी (65) भी समस्तीपुर के ही एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखा एवं एक कारतूस बरामद की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वहीं इस वारदात के दूसरे दिन एसपी अशोक मिश्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने घटना स्थल पर गिरे खून के निशान के अलावे आरोपी के घर का भी जायजा लिया। इस दौरान डीएसपी विवेक कुमार शर्मा को उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिया। इस मामले में फिलहाल पुलिस आसपास के घरों और दुकानों में लगी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। वहीं दूसरे दिन एफएसएल एवं डीआई यू की टीम ने घटना स्थल से नमूना एवं साक्ष्य एकत्रित की है ।
इस सम्बंध में एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में लोकनाथपुर गंज निवासी ब्रह्मदेव पासवान के पुत्र मिथुन पासवान एवं गोलू पासवान की पासवान एवं गोलू पासवान की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है। आवेदन मिलने पर कांड दर्ज कर घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जायेगी।
मिली जानकारी के अनुसार इस कांड में जख्मी सौरभ सुमन के मामा पप्पू पासवान से गोलू पासवान का किसी बात को लेकर अदावत थी। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद रहने की चर्चा है और इसी रंजिश के कारण गोलू पासवान और उसके भाई मिथुन ने पप्पू के भांजा सौरभ सुमन को गोली मारी थी।वहीं इस गोलीबारी के दौरान वहां पर मौजूद बाल किसन एवं सुशीला देवी भी गोली लगाने से जख्मी हो गये।
वहीं कुछ लोग दबी जुबान में शराब को लेकर गोली चलने की भी चर्चा कर रहे हैं। लोगों के अनुसार गोलू पासवान शराब के धंधे में शामिल है। सौरभ सुमन से शराब मामले को लेकर मंगलवार शाम को विवाद हुआ था । इसके बाद डायल 112 की पुलिस टीम भी आयी थी। जिससे मिथुन को शक हुआ कि पुलिस को सौरभ ने ही बुलाया है। इसी शक के बाद गोलीबारी की घटना होने की चर्चा है। सूत्रों के अनुसार यह चर्चा पुलिस तक भी पहुंची है। यही कारण है कि पुलिस अलग- अलग बिंदुओं की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए चार लोगों को उठाया है।