Samastipur News : समस्तीपुर में बकाया पैसे मांगने पर एक चाय दुकानदार पर जानलेवा हमला किया गया। फिर उसके साथ मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में सड़क किनारे फेंक दिया गया, जहां से गश्ती पुलिस ने उसे जख्मी अवस्था में देर रात अस्पताल पहुंचाया। घटना जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के मदुदवाद गांव की है। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दूकानदार मनोज महतो को शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे गांव की मीता देवी ने उन्हें 30 हजार रुपये के उधारी देने के बहाने अपने घर बुलाया। इसके बाद वह जैसे ही उनके घर पहुंचे, मीता देवी के बेटे पंकज राम और उसके दो साथियों ने धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया। इसके बाद हमलावरों ने मनोज को तब तक पीटा, जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गए और फिर उन्हें सड़क किनारे फेंक दिया।
जिसे पुलिस की रात्रि गश्ती टीम ने सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े देखा। पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी लेते हुए उसे तुरंत मोहिउद्दीन नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में भर्ती कराया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को इसकी सुचना दी।
वहीं अस्पताल में मौजूद मनोज महतो की बेटी गुड़िया कुमारी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें सुबह 4 बजे फोन कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके पिता का पैर टूट गया है और उनके सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। परिवार का कहना है कि यह हमला जान से मारने की नीयत से किया गया। इस मामले में थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान पर मारपीट का मामला दर्ज कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।