Bihar News : बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के 17 वर्षीय बेटे अयान ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। अयान ने कमरे में फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
इस घटना के बाद पूरा परिवार शोकाकुल है। अयान शकील अहमद खान का इकलौता बेटा था, बेटे के अलावा उनकी एक बेटी भी है। शकील खान फिलहाल बिहार से बाहर हैं। विधायक शकील अहमद खान गर्दनीबाग स्थित विधायक आवास में रहते हैं।
जानकारी के मुताबिक बेटे का शव शकील अहमद खान के पटना स्थित सरकारी आवास से बरामद हुआ है। आज सुबह जब लोगों ने देखा तो उसका शव कमरे में फंदे से लटक रहा था।
घटना सामने आने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।