Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन के विवाद का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे गांव की है, जहां एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। इस घटना बाद से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। मृतक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे गांव निवासी स्व. श्री चरण सिंहके पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पटोरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार अपने पड़ोसी वंशी सिंह के साथ घर से चौक की ओर जा रहे थे, इस दौरान कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों लाठी – डंडे और चाकू मारकर दोनों को जख्मी कर दिया। हल्ला होने पर ग्रामीण जुटे तो सभी वहां से भाग गए।
इसके बाद लोगों ने इस घटना की सुचना परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोंगो के सहयोग से दोनों जख्मी को इलाज के लिए पटोरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान धर्मेंद्र की मौत हो गयी। वहीं जख्मी वंशी सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस मामले परिजनों ने अपने फरीक सहित 8 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।