डाॅ० संजय ( हाजीपुर)_ऐतिहासिक गांधी स्मारक पुस्तकालय के सभागार में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश की जिला इकाई के बैनर तले गांधी आश्रम मोहल्ला के युवा चित्रांशों की पहलकदमी पर भव्य होली मिलन समारोह आयोजित हुआ । कार्यक्रम बुधवार को संध्या काल से आरंभ हुआ और रात्रि के नौ बजे तक चला।
इस कार्यक्रम में हाजीपुर सहित अन्य प्रखंडों से भी चित्रांशों की उपस्थिति रही और सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी भाईचारा, एकता और सदभावना का परिचय दिया।इस अवसर पर वैशाली जिला के दर्जनाधिक्य प्रतिभा संपन्न युवा कलाकारों तथा नामी-गिरामी कलाकार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत जोगीरा तथा होली गीत प्रस्तुत किया|
जिसपर उपस्थित दर्शकों ने हर्षित मन से खूब वाहवाही की और तालियां बजाईं।इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष,विजय कुमार उर्फ विजय लाला ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में आपसी भाईचारा की भावना बढ़ती है और समाज में आदर्श संदेश जाता है। इस क्रम में उन्होंने उपस्थित कलाकारों तथा युवा चित्रांशों को अंगवस्त्र से भी सम्मानित किया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद सहभोज हुआ ।कार्यक्रम को सफल बनाने में गांधी आश्रम मोहल्ला के युवा चित्रांश सहित सभी बुजुर्ग चित्रांशों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।