Madhepura:भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस 06 अप्रैल 2025 एवं गाँव चलो अभियान 10,11,12 अप्रैल सह 14.04.2025 को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जन्म जयंती समारोह को सफल बनाने हेतु मधेपुरा पुर्वी के शक्ति केंद्र सकरपूरा _बेतौना के गोढ़ेला दुर्गा मंदिर प्रांगण में मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार राय के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुआ।
जिला मंत्री सह मंडल प्रभारी श्री अंकेश गोप ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर सभी बूथों पर कम से कम 7 जगह स्थापना दिवस मनाया जाए ।
मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार राय ने कहा कि 10,11,12 को गांव चलो अभियान के निमित्त सभी बूथों पर जाकर अपने कार्यकर्ताओं एवं वहां के सामाजिक लोगों से मिलकर पार्टी के द्वारा लाया गया योजना के बारे में जानकारी दें एवं 14.04.2025 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्म जयंती समारोह को भी सभी बूथों पर जाकर मनाया जाएगा।
मौके पर:_मंडल महामंत्री श्री कुंदन कुमार , मंडल उपाध्यक्ष श्री रंजीत साह , शक्ति केंद्र प्रमुख कुंदन कुमार साह, प्रो. अखिलेश कुमार यादव, पप्पू कुमार यादव , संदीप कुमार उर्फ रोनित बाबू , सभी मंडल पदाधिकारियों , सभी शक्ति केंद्र प्रमुख एवं देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ताओं बैठक में शामिल हुए।
भवदीय,राहुल कुमार राय,मंडल अध्यक्ष,भाजपा मधेपुरा पूर्वी।